CAT remained a dream for around 20 thousand students this year, not because they were not prepared but because organizers were unprepared for this adventure of computerized exam. What I feel is, before you know the shameful truth behind CAT exam you must know the lie told before and during this exam.
FIRST LIE - Every news paper, every channel, even BBC was participant in this lie. They all reported that "CAT is an online exam". At least they should have confirmed the same with organizers. Just the use of computer don't make any exam online and such baseless reporting not only made them feel stupid but they participated in making fool of viewers/readers.
SECOND LIE - In the first three days 20 percent of students were not able to take their exam due to one or the other reason. Prometric, the company responsible for the conduct of exam took an easy way to counter the questions raised that because of virus attacks computers didn't work well. Online word was so much spread by media that prometric used this word to hide their weakness because if it would have been clear that it is not an online exam, no media would have ever accepted or buy this reason of virus given by prometric.
But my simple question is that how these virus reached the computers used for CAT, when these computers not even connected to internet during exam? There has to be an explanation for medium through which virus reached the system, whenever we talk about any such virus attack. Lets have a look on the complete functioning of the exam system. There were local servers connected with all the computers of a room (max 20 or 30). Question papers are uploaded in room servers with which computers are connected. After the exam, all the attempted papers are stored on room servers and then in the evening after both shift exam gets over data of all the rooms (centers) is collected on the main data center placed at IIM Ahamdabad using high bandwidth line(same as in electronic voting) which will be later analysed to prepare result. This is the only reason why preparation of result is taking more than a month time whereas in online exam there are provisions for instant result.
Just think about this - How without being online, 50 labs out of 360 were hit by virus and others were not. Because if it would have been online exam
1) virus must have been in contact with the main server and complete network must be down.
2) Suppose the test is online then there must be an antivirus on the main server and in that case only a new undefined virus can breach the security of server. But this is not the case because CERT( computer emergency response team) of India didnt find any such virus attack in the last 30 days( every major/new virus hit is countered by them on Indian networks)
3) If the test was not online how is it possible that 50 different locations hit by the same virus at the same time without being connected? AND HERE IS THE MAIN STORY
The two viruses named by prometric are 'Nimda' and 'Confikker'. These two viruses are years old and notification regarding these virus was released worldwide by CERT (US) & CERT(India) in 2001 for Nimda & in 2008 for confikker. How is it possible that a big company such as Prometric was unable to handle such old viruses despite the fact that definition of these viruses is included in every antivirus software. So even if we go by the virus theory there is a big question on the ability of Prometric & IIM to conduct such exams.
As interesting is this lie about exam failure, more shameful and dark is the truth behind this game. The game of 200 crore rupees.....those 200 crore which proved to be beneficial for everyone except students. This game started at the time when tender for CAT exam was released. 14 companies worldwide took part in the bid including two Indian companies with good experience in conducting computerized exams of BITS PILANI and MANIPAL. But at last Prometric won this bid in 200 crore for 5 years, how and why are the separate questions whose answer is again a big story yet to be exposed. Anyhow a big amount of 200 crore rupees was given to Prometric to establish its own secure network. But instead of developing its own network Prometric gave this contract to NIIT in mere 55 crore to provide entire network. Which means a 145 crore profit for Prometric just to put question papers in software form because making these papers was the IIM task. Now its turn of NIIT to make profit out of 55 crore and company sublet its work to small & medium level management institutes throughout country in 2-3 lac rupees. For colleges it was a profitable deal as they were getting target customers in the form of unsuccessful students who came to the exam center (colleges). So this was a profitable deal for both parties. Small management colleges normally don't have 100-150 computers in their labs but keeping the profitable deal in mind few colleges hired computers from market. We also recorded our conversation with a computer dealer in Nehru Place who told that a management institute hired 50 computers from them for ten days at a rate as low as 60 Rs per computer. Now you can better understand that how a 60 Rs. computer must have worked. In response to my email, Ramesh Nava,vice president, Prometric has accepted the blunder on Prometric part " The launch of the computerized CAT involved the delivery of exams on 17,000 computers in 361 temporary testing labs. In order to secure such a large number of computer facilities, Prometric utilized the existing networks of computers within the colleges. Unfortunately, delivering the exams using this public infrastructure exposed the administration to a number of viruses and other network contaminants".
Naked truth of this game are those 5000 computers out of total 17000 which were running on pirated windows. 11000 computers were not formatted before exam and used with their existing data on the hard disk and rest was done by 60 Rs rented computers. So the most reputed exam of India became a mockery because of organizers carelessness. As per the latest amendment in the Indian cyber law any such laps in basic security of computer related event are enough to prove the organizers guilty and there are provisions for 5 crore compensation for the participant(students in this case). So if any student approaches the court, organizers will be in trouble.
But do you think this is the whole game? I don't think so because I have never heard so much negative about IIT and IIM in the last 10 years as it was told in the last few months. UPA government after coming to power announced that Education industry of India will now be open for foreign Institutes. But I believe that any foreign institute cant stand the status and image of IIT and IIM, which is there in the mind of Indian students. And here comes the controversies about the selection procedure in IIT, reservation policy in IIT, issue about lack of infrastructure in IIT and at last the black spot on the name of IIM. This sequence of events forcing me to think about the big game going on............
Please don't ask me that despite knowing so much and having all the proofs, despite working in a news channel why I was not able to play this story in media. Because THE TRUTH is very dark and shameful.
Monday, December 21, 2009
Friday, December 18, 2009
CAT का शर्मनाक सच....
करीब 20 हज़ार स्टूडेंट्स के लिए CAT इस बार महज़ ख्वाब बनकर रह गया। इसलिए नहीं कि इस मुकाबले के लिए वो तैयार नहीं थे बल्कि इसलिए क्योंकि परीक्षा के आयोजकों की तैयारी में ही कमी थी। इस परीक्षा का पूरा सच क्या है और वो कितना शर्मनाक है ये बताने से पहले वो तमाम झूठ जानना बेहद ज़रुरी है जो इस परीक्षा से पहले और इसके दौरान बोले गये।
पहला झूठ - हर अखबार, हर एक टीवी चैनल यहां तक की बीबीसी ने भी इस झूठ में शिरकत की। झूठ ये कि कैट की परीक्षा ऑनलाइन है। अरे जनाब ज़रा आयोजकों से तो पूछ लिया होता कि परीक्षा ऑनलाइन है भी या नहीं। बस कंप्यूटर दिखा नहीं कि लगे ऑनलाइन ऑनलाइन चिल्लाने....खुद तो मूर्ख बने ही पूरे देश को भी गुमराह कर दिया।
दूसरा झूठ - कैट के पहले दिन से ही हज़ारों स्टूडेंट परेशान होने लगे। तीसरे दिन तक करीब 20 फ़ीसदी छात्र किसी न किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाए। खुद को घिरते देख प्रॉमिट्रिक (वो कंपनी जिसने ये परीक्षा करवायी) ने एक आसान झूठ का सहारा लिया और पहले झूठ से गुमराह हो चुकी देश की जनता को आसानी से यकीन दिला दिया कि वायरस हमले की वजह से परीक्षा में गड़बड हो गई। अब हमारे देश में तो वैसे ही बहुत पढे लिखे लोग हैं कंप्यूटर परीक्षा में वायरस की बात हुई तो सोचा कि छोड़ो यार बड़े लेवल की बात है। और इस तरह कंपनी का दूसरा झूठ कामयाब हो गया।
लेकिन ये वायरस स्टूडेंट्स के कंप्यूटर तक पहुंचा कैसे क्योंकि कैट की परीक्षा तो ऑनलाइन है ही नहीं। दरअसल परीक्षा से पहले पेपर को रुम सर्वर के ज़रिये कंप्यूटर पर डाउनलोड कर लिया जाता है और उसके बाद परीक्षा पूरी होने तक इंटरनेट का कोई इस्तेमाल नहीं होता। जब परीक्षा के दौरान कंप्यूटर इंटरनेट से जुडे ही नहीं होते तो फिर ये वायरस कंप्यूटर्स तक पहुंचे कैसे? और इत्तेफ़ाक देखिये कि देशभर के 50 अलग अलग सेंटर पर एक ही वक्त वायरस पहुंचे और वो भी सब जगह वही दो वायरस 'निम्डा' और 'कॉन्फिकर' बताया है। ये दो टके के वायरस जो सालों पुराने हैं जिन्हें किसी भी एंटी वायरस से पकड़ा जा सकता है उनके सिर पूरा ठीकरा फोड़ दिया गया। लेकिन कोई मुझे ज़रा ये बताए कि अगर ये वायरस पहले दिन 50 सेंटर्स पर थे तो दूसरे दिन उन सेंटर को बंद रखा गया और तीसरे दिन उन सेंटर्स को शुरु करने पर फिर उनमें दिक्कत आयी। भला ये कैसा वायरस है कि सिस्टम को साफ़ करने के बाद फिर से पैदा हो जाता है। कहीं ये वायरस पेपर डाउनलोड करने के वक्त इंटरनेट के ज़रिये तो कंप्यूटर्स तक नहीं पहुंच रहे। जी नहीं, ऐसा भी मुमकिन नहीं क्योंकि अगर ऐसा होता तो पूरा नेटवर्क यानि 360 लैब इन वायरस का शिकार होते महज़ 50 सेंटर नहीं। भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी भी इन दोनों वायरस की भारतीय इंटरनेट नेटवर्क में किसी ताज़ा हलचल से साफ़ इनकार कर रहा है। लेकिन अगर वायरस की कहानी को सच मान भी लिया जाए तो फिर इस बात पर यकीन कैसे हो कि प्रॉमिट्रिक जैसी कंपनी कंप्यूटर से एक मामूली वायरस को साफ़ नहीं कर पा रही। यानि वायरस अटैक की कहानी खुद प्रॉमिट्रिक और आईआईएम पर सवाल खड़े कर रही है।
लेकिन झूठ जितना मज़ेदार है इस पूरे खेल के पीछे का सच उतना ही कड़वा और शर्मनाक। खेल पूरे 200 करोड़ का....वो 200 करोड़ जिसमें हर किसी को मुनाफ़ा हुआ सिवाय स्टूडेंट के। दरअसल खेल तब शुरु हुआ जब आईआईएम ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा कैट को कंप्यूटराइज़्ड करने के लिए 200 करोड़ का टेंडर निकाला। दुनियाभर की 14 कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया। कंप्यूटराइज़्ड टेस्ट कराने में अच्छा खासा अनुभव रखने वाली देश की दो बड़ी कंपनियों ने भी इस बिड में हिस्सा लिया। लेकिन बाज़ी प्रॉमिट्रिक के हाथ लगी। क्यूं और कैसे जैसे सवाल मन में आ रहे हों तो संभाल कर रखियेगा इन सवालों को....क्योंकि इन सवालों के जवाब आपके होश उड़ा देंगे। खैर 200 करोड़ जैसी रकम प्रॉमिट्रिक को इसलिए दी गई ताकि देशभर में कैट के इम्तिहान के लिए एक पूरा कंप्यूटर नेटवर्क तैयार किया जा सके लेकिन ऐसा हुआ नहीं। प्रॉमिट्रिक ने हर विदेशी कंपनी की तरह भारत में एक सस्ता साथी तलाशना शुरु किया और आखिरकार NIIT पर तलाश खत्म हुई। आपमें से कितने इस NIIT को जानते हैं मालूम नहीं लेकिन मेरी नज़र में भारत की सबसे बदनाम कंप्यूटर फ़र्म जिसने कंप्यूटर एज्यूकेशन के नाम पर करोड़ों लोगों से पैसे लूटे हैं। NIIT महज़ 55 करोड़ में कैट की परीक्षा के लिए कंप्यूटर नेटवर्क मुहैया कराने को तैयार हो गया। पेपर आईआईएम को बनाने थे यानि प्रॉमिट्रिक ने ऐसी चाल चली कि महज़ उन पेपर्स को सॉफ्टवेयर में डालने के लिए उसकी 150 करोड़ की कमाई हो गई। अब बारी NIIT की थी सो उसने भी 55 करोड़ में ही अपना प्रॉफिट निकालने की जुगत भिड़ा ली। देशभर में छोटे मोटे मैनेजमेंट संस्थान तलाशे और 2-2 लाख रुपये में उन्हें अपने लैब देने के लिए राज़ी कर लिया। कॉलेजों को कम पैसे में भी फ़ायदा नज़र आ रहा था क्यूंकि कैट की परीक्षा में नाकामयाब होने वाले हज़ारों स्टूड़ेंट्स में उन्हें अपने यहां दाखिला लेकर पैसा लुटाने वाले ग्राहक नज़र आ रहे थे। दोनों तरफ़ फ़ायदा था तो सौदा आसानी से पट गया। अब हर मैनेजमेंट कॉलेज में तो सैकड़ों कंप्यूटर होते नहीं लेकिन डील के चक्कर में परीक्षा करवाने की हामी भी भर ली। ऐसे में इन कॉलेजों ने सस्ते में कंप्यूटर किराये पर लेने का फैसला किया। नेहरु प्लेस के एक डीलर के मुताबिक एक कॉलेज ने उससे 60 रुपये प्रति कंप्यूटर के हिसाब से 10 दिन के लिए 50 कंप्यूटर किराये पर लिए थे। अब ये मुझे बताने की ज़रुरत नहीं कि एक डीवीडी जितने किराये में अगर कंप्यूटर किराए पर मिल रहा है तो उसकी हालत क्या होगी। प्रॉमिट्रिक के वाइस प्रेसिडेंट रमेश नावा ने मेरे इमेल के जवाब में जो कहा ज़रा वो पढ़िए - " करीब 17 हज़ार कंप्यूटर्स की ज़रुरत थी इसलिए प्रॉमिट्रिक ने कॉलेजों के मौजूदा लैब्स और कंप्यूटर्स को ही इस्तेमाल कर लिया। दुर्भाग्यवश पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के सीधे इस्तेमाल की वजह से पूरा सिस्टम वायरस और नेटवर्क की दूसरी खामियों की ज़द में आ गया।"
नंगा सच ये है कि कैट की परीक्षा के लिए देशभर में इस्तेमाल हुए करीब 17 हज़ार कंप्यूटर में से करीब 5 हज़ार पर पाइरेटिड विंडोज़ चल रही थी। करीब 11 हज़ार कंप्यूटर ऐसे थे जिनमें पहले से मौजूद डेटा को परीक्षा से पहले स्कैन या डीलीट करने की ज़रुरत नहीं समझी गई और 60 रुपये किराए वाले कंप्यूटर के तो कहने ही क्या....यानि भारत के सबसे प्रतिष्ठित इम्तिहान को आयोजकों ने एक मज़ाक बनाकर रख दिया। भारत के नये साइबर लॉ के मुताबिक किसी भी इलेक्ट्रानिक आयोजन में अगर बेसिक सिक्योरिटी ज़रुरतों को नज़रअंदाज़ किया गया है तो चूक की पूरी ज़िम्मेदारी आयोजकों की होगी। ऐसी हालत में हर पीड़ित 5 करोड़ तक के हरज़ाने की मांग कर सकता है। यानि कैट की परीक्षा को लेकर अगर छात्र कोर्ट पहुंचे तो लापरवाही आयोजकों को खासी भारी पड़ सकती है।
पहला झूठ - हर अखबार, हर एक टीवी चैनल यहां तक की बीबीसी ने भी इस झूठ में शिरकत की। झूठ ये कि कैट की परीक्षा ऑनलाइन है। अरे जनाब ज़रा आयोजकों से तो पूछ लिया होता कि परीक्षा ऑनलाइन है भी या नहीं। बस कंप्यूटर दिखा नहीं कि लगे ऑनलाइन ऑनलाइन चिल्लाने....खुद तो मूर्ख बने ही पूरे देश को भी गुमराह कर दिया।
दूसरा झूठ - कैट के पहले दिन से ही हज़ारों स्टूडेंट परेशान होने लगे। तीसरे दिन तक करीब 20 फ़ीसदी छात्र किसी न किसी वजह से परीक्षा नहीं दे पाए। खुद को घिरते देख प्रॉमिट्रिक (वो कंपनी जिसने ये परीक्षा करवायी) ने एक आसान झूठ का सहारा लिया और पहले झूठ से गुमराह हो चुकी देश की जनता को आसानी से यकीन दिला दिया कि वायरस हमले की वजह से परीक्षा में गड़बड हो गई। अब हमारे देश में तो वैसे ही बहुत पढे लिखे लोग हैं कंप्यूटर परीक्षा में वायरस की बात हुई तो सोचा कि छोड़ो यार बड़े लेवल की बात है। और इस तरह कंपनी का दूसरा झूठ कामयाब हो गया।
लेकिन ये वायरस स्टूडेंट्स के कंप्यूटर तक पहुंचा कैसे क्योंकि कैट की परीक्षा तो ऑनलाइन है ही नहीं। दरअसल परीक्षा से पहले पेपर को रुम सर्वर के ज़रिये कंप्यूटर पर डाउनलोड कर लिया जाता है और उसके बाद परीक्षा पूरी होने तक इंटरनेट का कोई इस्तेमाल नहीं होता। जब परीक्षा के दौरान कंप्यूटर इंटरनेट से जुडे ही नहीं होते तो फिर ये वायरस कंप्यूटर्स तक पहुंचे कैसे? और इत्तेफ़ाक देखिये कि देशभर के 50 अलग अलग सेंटर पर एक ही वक्त वायरस पहुंचे और वो भी सब जगह वही दो वायरस 'निम्डा' और 'कॉन्फिकर' बताया है। ये दो टके के वायरस जो सालों पुराने हैं जिन्हें किसी भी एंटी वायरस से पकड़ा जा सकता है उनके सिर पूरा ठीकरा फोड़ दिया गया। लेकिन कोई मुझे ज़रा ये बताए कि अगर ये वायरस पहले दिन 50 सेंटर्स पर थे तो दूसरे दिन उन सेंटर को बंद रखा गया और तीसरे दिन उन सेंटर्स को शुरु करने पर फिर उनमें दिक्कत आयी। भला ये कैसा वायरस है कि सिस्टम को साफ़ करने के बाद फिर से पैदा हो जाता है। कहीं ये वायरस पेपर डाउनलोड करने के वक्त इंटरनेट के ज़रिये तो कंप्यूटर्स तक नहीं पहुंच रहे। जी नहीं, ऐसा भी मुमकिन नहीं क्योंकि अगर ऐसा होता तो पूरा नेटवर्क यानि 360 लैब इन वायरस का शिकार होते महज़ 50 सेंटर नहीं। भारतीय साइबर सुरक्षा एजेंसी सीईआरटी भी इन दोनों वायरस की भारतीय इंटरनेट नेटवर्क में किसी ताज़ा हलचल से साफ़ इनकार कर रहा है। लेकिन अगर वायरस की कहानी को सच मान भी लिया जाए तो फिर इस बात पर यकीन कैसे हो कि प्रॉमिट्रिक जैसी कंपनी कंप्यूटर से एक मामूली वायरस को साफ़ नहीं कर पा रही। यानि वायरस अटैक की कहानी खुद प्रॉमिट्रिक और आईआईएम पर सवाल खड़े कर रही है।
लेकिन झूठ जितना मज़ेदार है इस पूरे खेल के पीछे का सच उतना ही कड़वा और शर्मनाक। खेल पूरे 200 करोड़ का....वो 200 करोड़ जिसमें हर किसी को मुनाफ़ा हुआ सिवाय स्टूडेंट के। दरअसल खेल तब शुरु हुआ जब आईआईएम ने देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा कैट को कंप्यूटराइज़्ड करने के लिए 200 करोड़ का टेंडर निकाला। दुनियाभर की 14 कंपनियों ने इसमें हिस्सा लिया। कंप्यूटराइज़्ड टेस्ट कराने में अच्छा खासा अनुभव रखने वाली देश की दो बड़ी कंपनियों ने भी इस बिड में हिस्सा लिया। लेकिन बाज़ी प्रॉमिट्रिक के हाथ लगी। क्यूं और कैसे जैसे सवाल मन में आ रहे हों तो संभाल कर रखियेगा इन सवालों को....क्योंकि इन सवालों के जवाब आपके होश उड़ा देंगे। खैर 200 करोड़ जैसी रकम प्रॉमिट्रिक को इसलिए दी गई ताकि देशभर में कैट के इम्तिहान के लिए एक पूरा कंप्यूटर नेटवर्क तैयार किया जा सके लेकिन ऐसा हुआ नहीं। प्रॉमिट्रिक ने हर विदेशी कंपनी की तरह भारत में एक सस्ता साथी तलाशना शुरु किया और आखिरकार NIIT पर तलाश खत्म हुई। आपमें से कितने इस NIIT को जानते हैं मालूम नहीं लेकिन मेरी नज़र में भारत की सबसे बदनाम कंप्यूटर फ़र्म जिसने कंप्यूटर एज्यूकेशन के नाम पर करोड़ों लोगों से पैसे लूटे हैं। NIIT महज़ 55 करोड़ में कैट की परीक्षा के लिए कंप्यूटर नेटवर्क मुहैया कराने को तैयार हो गया। पेपर आईआईएम को बनाने थे यानि प्रॉमिट्रिक ने ऐसी चाल चली कि महज़ उन पेपर्स को सॉफ्टवेयर में डालने के लिए उसकी 150 करोड़ की कमाई हो गई। अब बारी NIIT की थी सो उसने भी 55 करोड़ में ही अपना प्रॉफिट निकालने की जुगत भिड़ा ली। देशभर में छोटे मोटे मैनेजमेंट संस्थान तलाशे और 2-2 लाख रुपये में उन्हें अपने लैब देने के लिए राज़ी कर लिया। कॉलेजों को कम पैसे में भी फ़ायदा नज़र आ रहा था क्यूंकि कैट की परीक्षा में नाकामयाब होने वाले हज़ारों स्टूड़ेंट्स में उन्हें अपने यहां दाखिला लेकर पैसा लुटाने वाले ग्राहक नज़र आ रहे थे। दोनों तरफ़ फ़ायदा था तो सौदा आसानी से पट गया। अब हर मैनेजमेंट कॉलेज में तो सैकड़ों कंप्यूटर होते नहीं लेकिन डील के चक्कर में परीक्षा करवाने की हामी भी भर ली। ऐसे में इन कॉलेजों ने सस्ते में कंप्यूटर किराये पर लेने का फैसला किया। नेहरु प्लेस के एक डीलर के मुताबिक एक कॉलेज ने उससे 60 रुपये प्रति कंप्यूटर के हिसाब से 10 दिन के लिए 50 कंप्यूटर किराये पर लिए थे। अब ये मुझे बताने की ज़रुरत नहीं कि एक डीवीडी जितने किराये में अगर कंप्यूटर किराए पर मिल रहा है तो उसकी हालत क्या होगी। प्रॉमिट्रिक के वाइस प्रेसिडेंट रमेश नावा ने मेरे इमेल के जवाब में जो कहा ज़रा वो पढ़िए - " करीब 17 हज़ार कंप्यूटर्स की ज़रुरत थी इसलिए प्रॉमिट्रिक ने कॉलेजों के मौजूदा लैब्स और कंप्यूटर्स को ही इस्तेमाल कर लिया। दुर्भाग्यवश पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर के सीधे इस्तेमाल की वजह से पूरा सिस्टम वायरस और नेटवर्क की दूसरी खामियों की ज़द में आ गया।"
नंगा सच ये है कि कैट की परीक्षा के लिए देशभर में इस्तेमाल हुए करीब 17 हज़ार कंप्यूटर में से करीब 5 हज़ार पर पाइरेटिड विंडोज़ चल रही थी। करीब 11 हज़ार कंप्यूटर ऐसे थे जिनमें पहले से मौजूद डेटा को परीक्षा से पहले स्कैन या डीलीट करने की ज़रुरत नहीं समझी गई और 60 रुपये किराए वाले कंप्यूटर के तो कहने ही क्या....यानि भारत के सबसे प्रतिष्ठित इम्तिहान को आयोजकों ने एक मज़ाक बनाकर रख दिया। भारत के नये साइबर लॉ के मुताबिक किसी भी इलेक्ट्रानिक आयोजन में अगर बेसिक सिक्योरिटी ज़रुरतों को नज़रअंदाज़ किया गया है तो चूक की पूरी ज़िम्मेदारी आयोजकों की होगी। ऐसी हालत में हर पीड़ित 5 करोड़ तक के हरज़ाने की मांग कर सकता है। यानि कैट की परीक्षा को लेकर अगर छात्र कोर्ट पहुंचे तो लापरवाही आयोजकों को खासी भारी पड़ सकती है।
लेकिन क्या ये महज़ लापरवाही है या फिर एक सोची समझी रणनीति? नयी सरकार बनते ही विदेशी शिक्षा संस्थानों के लिए देश के दरवाज़े खोलने का ऐलान और उसके बाद से ही कभी आईआईटी की चयन प्रक्रिया पर, कभी उसकी रिज़र्वेशन पॉलिसी पर तो कभी उसके स्टाफ़ पर उठते सवालों से धूमिल होती आईआईटी की छवि....और अब कंप्यूटराइज्ड कैट के इस बदनुमा दाग से आईआईएम की साख़ पर लगे बट्टे ने मुझे सोचने के लिए कई सवाल दे दिए हैं।
लेकिन मुझसे ये मत पूछिएगा कि इतना कुछ जानते बूझते हुए भी, एक टीवी पत्रकार होते हुए भी मैं ये सब न्यूज़ चैनल पर क्यूं नहीं चलवा पाया.....क्योंकि सच बहुत कड़वा और शर्मनाक होता है मेरे दोस्त!!!
लेकिन मुझसे ये मत पूछिएगा कि इतना कुछ जानते बूझते हुए भी, एक टीवी पत्रकार होते हुए भी मैं ये सब न्यूज़ चैनल पर क्यूं नहीं चलवा पाया.....क्योंकि सच बहुत कड़वा और शर्मनाक होता है मेरे दोस्त!!!
Sunday, November 22, 2009
मज़ेदार रही 'नॉटी' की सवारी
इस रविवार इंडिया गेट पहुंचा, जहां इको फ्रेंडली वाहनों की एक रैली का आयोजन किया गया था। बैटरी चलित वाहन बनाने वाली कंपनियां कुछ प्रचार बटोरने की जुगत भिड़ा रही थी ताकि लोग चार लाख फूंक कर दो टके की गाडियां ख़रीद लें। इस रैली को हरी झंडी दिखाने पहुंची इन कंपनियों की अघोषित ब्रांड एम्बेसडर शीला दीक्षित। क्योंकि अगर मुख्यमंत्री की हैसियत से पर्यावरण के लिए कुछ करने का इरादा होता तो इन गाडियों को बनाने वाली कंपनियों के साथ बैठकर लोगों को सस्ती गाडियां मुहैया कराने का इंतजाम किया होता, न कि चार लाख में दो लोगों की सवारी वाली कार खरीदने की सलाह लोगों को दे रही होती। खैर सिक्के के हमेशा दो पहलू होते हैं। इसी रैली में फ़रीदाबाद के एक सज्जन भी अपनी 'नॉटी' के साथ पहुंचे थे। 'नॉटी' यानि वही मोबाइक जिस पर मैं सवार नज़र आ रहा हूं। जहां एक तरफ़ बड़ी कंपनियां इन 'इको फ्रेंडली बट नॉट इकोनॉमी फ्रेंडली' कारों में बिजनेस और मार्केट तलाश रही हैं, वहीं फ़रीदाबाद का सजीव पिछले पांच साल से अपनी सारी कमाई इस छोटी सी मोबाइक को बनाने के जुनून में खर्च कर रहा है। सालों की मेहनत लोगों तक पहुंच जाए इसलिए इस मोबाइक को 12 हज़ार में बेचने को तैयार है यानि बिना किसी मुनाफ़े के। मुख्यमंत्री मीडिया के पूछने पर इस मोबाइक और इसे बनाने वाले की तारीफ़ कर रही थी। मुझे नहीं लगता कि इस तारीफ़ को सुन कर सजीव के मन में अपनी चार मोबाइक के उन पार्टस का ख्याल न आया हो जिन्हें कस्टम से छुडाने के लिए उसे पैसों की ज़रुरत है। इस रैली में पांच मोबाइक ला सके इसके लिए जनाब ने अपनी हैसियत से बढ़कर किसी तरह चीन से चार मोटर तो मंगवा ली, लेकिन जोश में ये भूल गया कि कस्टम विभाग में सौदा पटाने के लिए पैसा कहां से आएगा? खैर हमें क्या? हमें तो अपने काम से मतलब है। जज़्बा क़द्र करने लायक था सो क़द्र की, लगा कि टीवी स्क्रीन पर ब्रांड एम्बेसडर उर्फ़ शीला आंटी से ज़्यादा इस नौजवान को दिखना चाहिये, तो दस सेकेंड 'आंटी' और दो मिनट 'नॉटी' को दिखाया। और हां, इस सब के बीच 'नॉटी' की सवारी को भला कैसे भूल सकता हूं? वाकई, बड़ी मज़ेदार रही 'नॉटी' का सवारी।
Wednesday, November 11, 2009
क्या ख़त्म हुई यादव राजनीति..?
दुश्मन न करे दोस्त ने वो काम किया है, उम्र भर का ग़म हमें इनाम दिया है.......ये गीत उस वक्त का है जब मुलायम सिंह यादव ने राजनीति में अपनी शुरुआत की थी लेकिन उसके लिये इसे गुनगुनाने का मौका आज आया है। एक वक्त पर बेहद करीबी रहे राज बब्बर ने ही मुलायम सिंह यादव की 'घर की इज्जत' को धूल चटा दी। कौन नहीं जानता कि मुलायम ने अपनी बहू डिंपल यादव के चुनाव में इतना ज़ोर लगा रखा था कि उपचुनाव में प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों पर प्रचार का ख़्याल तक नहीं रहा, नतीजा ये कि विधानसभा उपचुनाव में सपा एक भी सीट नहीं जीत पायी। फ़िरोज़ाबाद लोकसभा सीट पर अपनी बहू डिंपल यादव के लिए ससुर मुलायम सिंह ने खुद तो जम कर प्रचार किया ही, अभिनेता संजय दत्त और सह अभिनेता अमर सिंह ने भी एड़ी चोटी का ज़ोर लगा रखा था। पार्टी की नायिका जयाप्रदा ने भी जनता को मुलायम सिंह और अमर सिंह समझ कर उनपर अपने बुढ़ा चुके हुस्न का जादू चलाना चाहा। मुलायम का बेटा अखिलेश यादव तो बेचारा फ़िरोज़ाबाद में घर जमाई की तरह ड़ेरा डाल कर बैठ गया था। लेकिन कहते हैं न कि जब बुरा वक्त आता है तो ऊंट पर बैठे इंसान को भी कुत्ता काट लेता है। फिर अपने राज बब्बर के तो नाम में ही शेर है। अखिलेश कुछ महीने पहले ही इस सीट से 60 हज़ार वोटों से जीते थे। फिर ऐसा क्या हुआ कि जीत हार में बदल गई और वो भी 80 हज़ार वोटों की हार। कुल मिलाकर देखें तो 6 महीने से भी कम वक्त में 1 लाख 40 हज़ार मतदाता सपा से किनारा कर गये। गिरती लोकप्रियता की इस तेज़ रफ्तार से मुलायम सिंह यादव की राजनीति का भविष्य नज़र आ रहा है। एक वक्त पर मौलाना मुलायम सिंह यादव कहे जाने वाले सपा सुप्रीमो अब मुस्लिम वोटरों में तेज़ी से अपनी पहचान खोते जा रहे हैं। इस बुढ़ापे में जयाप्रदा मोह और कल्याण सिंह से दोस्ती जैसी मधुमेह की बीमारी क्या कम थी, जो राज बब्बर को पार्टी से निकाल कर मुलायम ने अपने लड़खड़ाते पांव में कील ठोक ली। फ़िरोज़ाबाद के करीब 2 लाख मुस्लिम मतदाताओं ने बता दिया है कि मुलायम जिसे अपनी स्थाई राजनैतिक ज़मीन समझ रहे थे वो चलते फिरते लोग हैं। विधानसभा की 11 सीटों पर उपचुनाव था। लेकिन मुलायम सिंह यादव बाकी 10 सीट तो छोडिये अपने गढ़ इटावा को भी नहीं बचा पाए। शायद अब मुलायम को लालू से पूछ लेना चाहिये कि खाली वक्त में वो क्या करते हैं। क्योंकि मुस्लिम वोट के नाम पर चल रही यादव राजनीति पहले बिहार और अब उत्तरप्रदेश से निपट ही गई समझो......
Monday, November 9, 2009
राज ठाकरे को कोटि कोटि धन्यवाद....
सुनने में अजीब लगेगा मगर मैं वाकई राज ठाकरे को धन्यवाद कहना चाहता हूं क्योंकि अनजाने में ही सही उसने मुझे एक ऐसे सच से रुबरु करा दिया जिसके बारे में मुझे अंदाज़ा भी नहीं था। मुझे वाकई अंदाज़ा नहीं था कि मेरे इर्द गिर्द रहने वाले हज़ारों प्राणी ऐसे हैं जो खुद को इस देश का नागरिक तो कहते हैं मगर देश के संविधान से कोई ख़ास इत्तेफ़ाक नहीं रखते। मुझे ये तो मालूम था कि इस देश में राष्ट्रीय चिह्नों, राष्ट्रीय प्रतीकों का कितना 'सम्मान' किया जाता है लेकिन मैं इस बात से बिल्कुल अंजान था कि यहां किसी को ये नहीं पता कि हिन्दी हमारी राष्ट्रभाषा नहीं है। हिन्दी भाषी प्रदेशों में रहने वाले लोग इस भाषा से लगाव की वजह से ऐसा मान बैठे हों, ये मैं समझ सकता हूं....हालांकि ये वही लोग हैं जो अंग्रेज़ी को हिन्दी से ज़रा ज्यादा इज्जतदार भाषा समझते हैं। खैर बात राष्ट्रभाषा की हो रही है तो बता दूं कि इस देश की अभी तक कोई राष्ट्रभाषा नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 343 के मुताबिक हिन्दी भारत(केन्द्र) की राजभाषा है। केंद्र के शासकीय कामकाज में इस भाषा का प्रयोग किया जाएगा, ऐसा संविधान में कहा गया है। अब आप कहेंगे कि अगर हिन्दी देश की राजभाषा है तो देश के हर राज्य की भी तो राजभाषा हुई। लेकिन ज़रा रुकिये जनाब, ऐसा नहीं है। संविधान के अनुच्छेद 345 में ये साफ़ कहा गया है कि प्रत्येक राज्य वहां बोली जाने वाली भाषा को अपनी राजभाषा घोषित करेगा और अगर किसी राज्य की राजभाषा घोषित नहीं की गई है तो ऐसी स्थिति में हिन्दी को उस राज्य की राजभाषा के रुप में इस्तेमाल किया जा सकता है। तो ये साफ़ हुआ कि हिन्दी को किसी राज्य की राजभाषा पर किसी तरह की वरिष्ठता प्राप्त नहीं है। अब कुछ लोगों का बेतुका तर्क ये है कि जब हिन्दी को राजभाषा बना दिया गया तो फिर राष्ट्रभाषा भी उसी को माना जा सकता है। मुझे लगता है कि ऐसा सोचना इस देश का संविधान बनाने वाली संविधान सभा के सदस्यों की समझ पर सवाल खड़ा करना होगा क्योंकि इस मुद्दे पर बहस तो संविधान बनाते वक्त भी हुई थी फिर क्यों आखिर हिन्दी को राष्ट्रभाषा नहीं बनाया गया। एक लंबी बहस के बाद संविधान सभा में यह तय किया गया था कि भारत में कई प्राचीन भाषाएं हैं जो पूरी तरह विकसित हैं और बड़े जनसमूह द्वारा बोली जाती हैं इसलिए किसी एक भाषा को राष्ट्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिया जा सकता। हिन्दी को तो शुरुआती 15 सालों के लिए राजभाषा भी नहीं बनाया गया था। राजभाषा और राष्ट्रभाषा को अपनी सहूलियत के हिसाब से एक ही समझने वाले अगर इसके शाब्दिक अर्थ पर ध्यान दें तो समझ जाएंगे कि राजभाषा केवल राजकाज की भाषा होती है और राष्ट्रभाषा देश का प्रतीक और पहचान, दोनों में बड़ा फ़र्क है। और जिन्हें ये फ़र्क समझ नहीं आता वो राज ठाकरे की मानसिकता वाले लोग हैं फिर चाहे वे हिन्दी भाषी लोग हो या मराठी बोलने वाले।
जब नेता ने न्यूज़ एंकर से मांगा इस्तीफ़ा
न्यूज़ चैनल ने किसी नेता को इस्तीफ़ा देने पर मजबूर कर दिया या फिर किसी नेता ने न्यूज़ चैनल के माध्यम से किसी दूसरे नेता से इस्तीफ़ा मांग लिया.....इस तरह की बातें तो आपने खूब देखी सुनी होंगी। लेकिन किसी नेता ने लाइव किसी न्यूज़ एंकर से इस्तीफ़ा मांग लिया हो ये मैंने तो पहली बार ही देखा है। अजब वाक़या है इसलिए अजीबोगरीब अंदाज़ में लिख रहा हूं.... पूरे लेख में न मुख्य किरदार का नाम होगा और न ही संबंधित चैनल का नाम पता चलेगा क्योंकि ऐसा करने से न सिर्फ व्यक्ति विशेष की भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है बल्कि एक ख़ास दोस्त भी नाराज़ हो जाएगी। खैर हुआ कुछ यूं कि महाराष्ट्र विधानसभा में अबू आज़मी हिन्दी में शपथ लेने की कोशिश कर रहे थे तो राज ठाकरे के 'गुंडों' ने कोहराम मचा दिया। अबू आज़मी को लगा झन्नाटेदार थप्पड़ भी कैमरे में कैद हो गया। बस फिर क्या था, अपनी आदत के मारे सब ख़बरिया चैनल मैदान में कूद पड़े और अगले दो मिनट के भीतर देश के हर न्यूज़ चैनल पर यही तस्वीरें छा गयी थी। एक चैनल की रफ्तार कुछ ज्यादा ही तेज़ थी.....यहां ख़बर पर आते ही सबसे पहले एमएनएस के नेता शिरीश पारकर को फोन पर पकड़ा गया.....सवाल जवाब भी होने लगे। ऐसे मौके पर न्यूज़ एंकर का एक ही धर्म होता है कि तेल पानी लेकर 'दुश्मन' पर चढ बैठो। उस वक्त चैनल की एक तीखी एंकर स्क्रीन पर थी। लेकिन जोश में शायद तेल पानी (तथ्य, फेक्ट, सबूत जो आप कहना चाहें) लेना भूल गयी और ऐसे ही टूट पड़ी शिरीश पारकर पर...
तीखी एंकर का सवाल- ' शिरीश जी राज्य भाषा से तो बड़ी होती है राष्ट्र भाषा..... अगर उन्होंने हिन्दी में शपथ ले भी ली तो ऐसा क्या हो गया।'
शिरीश पारकर का जवाब - ' अगर हिन्दी देश की राष्ट्रभाषा हुई तो मैं महाराष्ट्र की राजनीति छोड़ दूंगा और अगर नहीं हुई तो आप '*****' चैनल से इस्तीफ़ा दे दीजिएगा।'
ज़ोर का झटका ज़रा धीरे से लगा....शायद एंकर को झटके के बाद ही याद आया कि हिन्दी राष्ट्रभाषा नहीं 'राजभाषा' है या फिर हो सकता है देश के करोड़ों लोगों( कहीं आप भी उनमें से एक तो नहीं) की तरह बेचारी इस तथ्य से अनजान रही होगी और बचपन से ऐसा ही पढ़ती सुनती आयी हो कि हिन्दी ही भारत की राष्ट्रभाषा है। लेकिन जो भी हो एक ही झटके में तीखी एंकर का सब तेल पानी उतर गया और सवाल भी बदलने लगे। अपने पेशे की मजबूरी के तहत एंकर ने सदन की मर्यादा के नाम पर शिरीश को घेरना शुरु कर दिया। इस वाक्ये से आप भी समझ गये होंगे कि टेलिविजन की दुनिया में एक पल में क्या हो सकता है.....हीरो से ज़ीरो। या फिर ज़ीरो से हीरो जैसे राज को न्यूज़ चैनलों ने तैयार कर दिया वरना राज ठाकरे को कौन जानता था।
तीखी एंकर का सवाल- ' शिरीश जी राज्य भाषा से तो बड़ी होती है राष्ट्र भाषा..... अगर उन्होंने हिन्दी में शपथ ले भी ली तो ऐसा क्या हो गया।'
शिरीश पारकर का जवाब - ' अगर हिन्दी देश की राष्ट्रभाषा हुई तो मैं महाराष्ट्र की राजनीति छोड़ दूंगा और अगर नहीं हुई तो आप '*****' चैनल से इस्तीफ़ा दे दीजिएगा।'
ज़ोर का झटका ज़रा धीरे से लगा....शायद एंकर को झटके के बाद ही याद आया कि हिन्दी राष्ट्रभाषा नहीं 'राजभाषा' है या फिर हो सकता है देश के करोड़ों लोगों( कहीं आप भी उनमें से एक तो नहीं) की तरह बेचारी इस तथ्य से अनजान रही होगी और बचपन से ऐसा ही पढ़ती सुनती आयी हो कि हिन्दी ही भारत की राष्ट्रभाषा है। लेकिन जो भी हो एक ही झटके में तीखी एंकर का सब तेल पानी उतर गया और सवाल भी बदलने लगे। अपने पेशे की मजबूरी के तहत एंकर ने सदन की मर्यादा के नाम पर शिरीश को घेरना शुरु कर दिया। इस वाक्ये से आप भी समझ गये होंगे कि टेलिविजन की दुनिया में एक पल में क्या हो सकता है.....हीरो से ज़ीरो। या फिर ज़ीरो से हीरो जैसे राज को न्यूज़ चैनलों ने तैयार कर दिया वरना राज ठाकरे को कौन जानता था।
Tuesday, November 3, 2009
जाने क्यूं मन बेचैन है...?
एक लम्बे वक्त के बाद आज कंप्यूटर के कीबोर्ड पर अंगुलियां फिर से थिरकने को मचल रही हैं क्योंकि हलचल कहीं दिल में उठी है। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बात को लेकर मन उद्वेलित हो रहा हो। लेकिन अमूमन भावनाएं जितनी तेजी से उठती हैं उससे भी कहीं तेज़ी से ज़िंदगी की आपाधापी में दफ़न हो जाती हैं। खैर बहुत कम होता है कि ऑफ़िस की मारामारी से फुरसत मिले तो आप घर से निकलें, वो भी बिना कुछ मन में सोचे कि आखिर करना क्या है, जाना कहां है। बस यूं ही निकल पड़ा था अचानक ये जानने, कि आखिर शहर में हो क्या रहा है। ख़बरों की दुनिया से होकर भी ऐसी बात कर रहा हूं, आपको थोड़ा अजीब तो ज़रुर लगेगा। मगर हकीकत यही है कि ख़बर बनाते हुए अकसर सतह को ही छू पाते हैं हम। बहुत ही मशीनी हो गई है ख़बरों की दुनिया भी अब.....कुछ लोग बताते हैं कि पहले ऐसा नहीं था। मगर उन लोगों की बात में कितना सच है ये कहना वाकई मुश्किल है। क्योंकि मैनें तो जब से देखा, ख़बरों की इस दुनिया का यही बिजनेस देखा है। बिजनेस से याद आया कि अगर हम जैसे हाई क्लास मज़दूरों की बिजनेस ने ये हालत कर दी है तो फिर एक आम मज़दूर की क्या हालत होगी? सवाल का जवाब तलाशना था इसलिये डीटीसी की नई बस में चढ़ते ही शक्ल से मज़दूर दिखने वाले इंसान को ढूंढने लगा। खैर कई चेहरे नज़र आए तो अपनी सहूलियत देख कर थोड़े से साफ़ सुथरे से दिखने वाले एक शख्स के पास बैठ गया। पत्रकार की पारखी नज़र इतनी तो काम आयी कि जिस शख़्स के पास बैठा था वो वाकई एक फैक्ट्री में काम करने वाला मज़दूर ही था। मुझे बस बात शुरु करनी थी बाकी सब उसने कर दिया। शीला दीक्षित से लेकर सोनिया गांधी तक सबको वो सलाम दिया कि अगर सुन लें, तो राजनीति से तौबा कर लें। नाराज़गी ज़्यादा नहीं थी, बस इतनी भर कि महीने में मिलने वाले 5 हज़ार रुपये से खाना खायें या फिर तन ढ़कने का इंतज़ाम करें। रोज़ फैक्ट्री जाने के लिए डीटीसी का सफ़र करते हैं मगर किराया बढ़ने से कोई ख़ास शिकायत नहीं है। बच्चों को दूध पिलाएं या नहीं, ये तो खैर उनके दिमाग में सवाल भी नहीं आता। मैंने जान बूझ कर दाल, चीनी की बात छेड़ी, तो वो इंसान बस मुस्कुरा दिया। शायद समझा कि मैं उसका मज़ाक उड़ा रहा हूं। कैसे समझाता मैं उसे कि मुझे तो बस ये जानने में दिलचस्पी है कि जिस तरह कॉमनवेल्थ से पहले दिल्ली में चमत्कारी ढंग से सब कुछ सुधरने जा रहा है....क्या उसे भी अपने लिए कुछ उम्मीद है? चर्चा में और भी बहुत कुछ था लेकिन अगर जानने की इच्छा बची हो तो किसी शख्स को खुद ही टटोल लीजिए, यकीन मानिये जवाबों में ज़्यादा फर्क़ नहीं होगा।
Saturday, June 13, 2009
मैं पूछ नहीं सका.....
पत्रकारिता की हमारी दुनिया में हादसे देखना या लाशों के बीच से यू गुज़र जाना जैसे आम आदमी बाज़ार से गुज़र रहा हो......अमूमन ये सब होता रहता है और हम इसे अपना काम समझ कर करते भी रहते हैं......किसी की मौत पर मातम हो तो भी ये एक पत्रकार की हिम्मत ही है जो उसे मरने वाले के परिवार वालों का इंटरव्यू करने का हौसला देता है। सुबकियां लेते लोगों से सवाल पूछना हमारे पेशे का हिस्सा है मगर आज मैं अपने पेशे से इंसाफ़ नहीं कर पाया। आज मैं घंटों तक एक बाप के लिए तड़पती इन आंखों से इतना भी नहीं पूछ पाया कि क्या वो बात करने की हालत में है ? या फिर ये कि क्या वो अपने पापा के बारे में बात करना चाहती भी है ?
एक पत्रकार के तौर पर शायद ये मेरी नाकामयाबी है मगर मैं इसे भूलना नहीं चाहता। इस नाकामयाबी को ताउम्र याद रखने की ख्वाहिश ने ही मुझे इस चेहरे को तस्वीर में कैद करने पर मजबूर कर दिया। हर बार तस्वीर देखते ही वो बुदबुदाते होठ याद आते हैं......चंद कदम दूर से ये अहसास हो रहा था कि वो पापा पापा बुदबुदा रही है और ताबूत में रखे अपने पापा के शरीर के टुकड़ों को छू लेने की आस में ताबूत को सहला रही है। मैं सोचता रहा दिनभर कि मैंने ऐसा क्यूं किया? क्यूं आखिर सवाल ज़ुबां तक नहीं आया ? दिल के जवाब से संतुष्ट नहीं हूं मैं......संतुष्ट हो भी कैसे जाऊं आखिर सवाल पूछना मेरा पेशा है.....
Thursday, May 21, 2009
वाह! क्या पोज़ है......
Tuesday, May 12, 2009
शादी से डर लगता है.....
आज घर गया तो मां तलवार लिये खड़ी थी
तलवार मतलब आंसुओं की तलवार
कहा कि अब उम्र हो चली है
तू शादी कर ले....
कैसे कहूं कि शादी से डर लगता है
एक नये ख्वाब की आबादी से डर लगता है
कैसे कहूं कि ज़िंदगी के उस मोड़ से आगे निकल आया हूं
जब किसी लड़की को झूठे दिलासे दे सकता था
अपने सपनों को अधूरा छोड़
किसी की ख्वाबों की दुनिया सजा सकता था
कैसे कहूं कि कायर बन गया हूं
दुनिया की आपाधापी में
किसी पर हक जताने से डर लगता है
कैसे कहूं किसी को अपना बनाने से डर लगता है।
कैसे कहूं कि शादी से डर लगता है
एक नये ख्वाब की आबादी से डर लगता है।
ज़िम्मेदारी बड़ी है, मुझे लगता है
मैं छोटा रह गया हूं
दौलत की इस दुनिया का उसूल नहीं सीखा
एक सिक्का हूं और खोटा रह गया हूं
कैसे कहूं कि ज़ख्मों से भरी इस दुनिया को
नया घाव कैसे दे दूं
अभी तक लड़खडा रहा हूं होश में भी
मदहोशी की दवा को मुकाम कैसे दे दूं?
कैसे कहूं कि मां तेरे आंसू नहीं देखे जाते
मगर तू ही बता तेरे आंसुओं के बदले
किसी और की आंखों में सैलाब कैसे दे दूं
मैं ये हौसला कर भी लूं अगर
तुझे खुशियों का भरोसा कैसे दे दूं
जो आंसू तेरी पलकों पे रुका सा है
उसे बहने का मौका मैं कैसे दे दूं?
कैसे कहूं कि शादी से डर लगता है
एक नये ख्वाब की आबादी से डर लगता है।
कैसे समझाऊं तुम्हें नयी ज़िंदगी मेरी
तुम्हारे पुराने ख्यालों से डर लगता है
मजहब के जिस सवाल पर लड़ रहा है हर कोई
उसे घर की चौखट तक लाने में डर लगता है
कैसे बताऊं तुम्हें कि इस मतलबी दुनिया में
एक नयी दुनिया बसाने से डर लगता है।
कैसे कहूं कि शादी से डर लगता है।
एक नये ख्वाब की आबादी से डर लगता है।
तलवार मतलब आंसुओं की तलवार
कहा कि अब उम्र हो चली है
तू शादी कर ले....
कैसे कहूं कि शादी से डर लगता है
एक नये ख्वाब की आबादी से डर लगता है
कैसे कहूं कि ज़िंदगी के उस मोड़ से आगे निकल आया हूं
जब किसी लड़की को झूठे दिलासे दे सकता था
अपने सपनों को अधूरा छोड़
किसी की ख्वाबों की दुनिया सजा सकता था
कैसे कहूं कि कायर बन गया हूं
दुनिया की आपाधापी में
किसी पर हक जताने से डर लगता है
कैसे कहूं किसी को अपना बनाने से डर लगता है।
कैसे कहूं कि शादी से डर लगता है
एक नये ख्वाब की आबादी से डर लगता है।
ज़िम्मेदारी बड़ी है, मुझे लगता है
मैं छोटा रह गया हूं
दौलत की इस दुनिया का उसूल नहीं सीखा
एक सिक्का हूं और खोटा रह गया हूं
कैसे कहूं कि ज़ख्मों से भरी इस दुनिया को
नया घाव कैसे दे दूं
अभी तक लड़खडा रहा हूं होश में भी
मदहोशी की दवा को मुकाम कैसे दे दूं?
कैसे कहूं कि मां तेरे आंसू नहीं देखे जाते
मगर तू ही बता तेरे आंसुओं के बदले
किसी और की आंखों में सैलाब कैसे दे दूं
मैं ये हौसला कर भी लूं अगर
तुझे खुशियों का भरोसा कैसे दे दूं
जो आंसू तेरी पलकों पे रुका सा है
उसे बहने का मौका मैं कैसे दे दूं?
कैसे कहूं कि शादी से डर लगता है
एक नये ख्वाब की आबादी से डर लगता है।
कैसे समझाऊं तुम्हें नयी ज़िंदगी मेरी
तुम्हारे पुराने ख्यालों से डर लगता है
मजहब के जिस सवाल पर लड़ रहा है हर कोई
उसे घर की चौखट तक लाने में डर लगता है
कैसे बताऊं तुम्हें कि इस मतलबी दुनिया में
एक नयी दुनिया बसाने से डर लगता है।
कैसे कहूं कि शादी से डर लगता है।
एक नये ख्वाब की आबादी से डर लगता है।
Subscribe to:
Posts (Atom)