Tuesday, May 18, 2010

कोई मानेगा कि ये न्यूज़ चैनल की एंकर है :-)


जहां टिक्की पापड़ी दिखे नहीं कि ये अपना एंकर वहीं डाल लेती है.....इस तस्वीर को देखकर भला कौन यक़ीन करेगा कि टीवी पर संजीदा सी दिखने वाली ये वहीं नुक़्ता क्वीन है.....और ये तस्वीर देखकर इसके बेंडिट क्वीन वाले रिएक्शन की तो मैं पहले ही कल्पना कर रहा हूं..... :-)

दफ़्तर में सोना कोई गुनाह नहीं है ?


इस बेपरवाही को देखकर तो यही लगता है मानो इस दफ़्तर में सोना कोई गुनाह नहीं है। और तो और सोने वाले ने अपनी फ़टी जुराब की भी परवाह नहीं की। कोई देखे तो देखे हम तो फ़टेहाल यूं ही सोएंगे...........पूरे खर्राटे नीचे दिए वीडियो में सुनिए....