
इस बेपरवाही को देखकर तो यही लगता है मानो इस दफ़्तर में सोना कोई गुनाह नहीं है। और तो और सोने वाले ने अपनी फ़टी जुराब की भी परवाह नहीं की। कोई देखे तो देखे हम तो फ़टेहाल यूं ही सोएंगे...........पूरे खर्राटे नीचे दिए वीडियो में सुनिए....
अधूरा इसलिये क्योंकि इस दुनिया मे सब कुछ अधूरा है, ऐसा आज तक कोई नहीं हो सका जो खुद को सम्पूर्ण कह सके! किसी का ज्ञान अधूरा, किसी का ख्वाब अधूरा, किसी की सोच अधूरी तो किसी का शरीर अधूरा, जो दिखा वो सच अधूरा, जो लिखा वो फलसफा अधूरा, ना तू पूरा ना मैं पूरा इसलिये चल लिखें, कुछ लिख तू अधूरा कुछ लिखूं मैं अधूरा!!!!!
1 comment:
beta tu isaki noukari khayega?koun hai?
Post a Comment